Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 17 दिसंबर (हि.स.)। चिरकुंडा थाना अंतर्गत श्रम कल्याण केंद के पुराने जर्जर भवन को तोड़ने के दौरान बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान पूर्वी टुंडी के दलदली निवासी राशिद अंसारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध बताया जाता है कि श्रम कल्याण केंद्र में चिरकुंडा नगर परिषद के जरिये जल मीनार का निर्माण किया जाना है। जिसको लेकर उक्त जमीन पर मौजूद पुराने खंडहर हो चुके भवन को मजदूरों की ओर से गिराने का कार्य किया जा रहा है। इसी दौरान भवन के ऊपर का मलबा गिर गया जिसके चपेट में दो मजदूर आ गए। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चिरकुंडा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा