Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के कार्यक्रम तिथियों में निम्नानुसार समयवृद्धि की गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रियंका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसम्बर 2025 से जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में एवं सभी मतदान केन्द्रों में प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा व आपत्तियां प्राप्त किया जाएगा। नये एवं भावी मतदाता उक्त अवधि के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 भरकर अपने मतदान केन्द्रों में प्रस्तुत कर सकते है, जिसके लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियो को पर्याप्त संख्या में फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 प्रदाय कर दिया गया है। कोई भी मतदाता 18 दिसम्बर 2025 तक गणना पत्रक को ऑनलाईन भी भर सकता है, इसके लिए मतदाता को निर्वाचन आयोग की बेबसाईट पर voters.eci.gov.in लॉगिन कर अपनी जानकारी के साथ फोटो अपलोड करना होगा।
23 दिसम्बर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण एवं सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी। 21 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उपरोक्त संबंध में यदि किसी मतदाता को कोई भ्रांति अथवा परेशानी हो तो कार्यलय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ में स्थापित हेल्प डेस्क टोल फ्री नंबर 1950 या दूरभाष नंबर 07762-222290 एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित हेल्प डेस्क में संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान