मंडी करसोग के कुठेड़ में खुला नया शाखा डाकघर
मंडी, 16 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के कुठेड़ में क्षेत्रवासियों को बेहतर, सुलभ एवं विश्वसनीय डाक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नए शाखा डाकघर कुठेड़, लेखा कार्यालय केलोधार उप-डाकघर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस शाखा डाकघर के प्
नए शाखा डाकघर कुठेड़, लेखा कार्यालय के उदघाटन अवसर पर।


मंडी, 16 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के कुठेड़ में क्षेत्रवासियों को बेहतर, सुलभ एवं विश्वसनीय डाक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नए शाखा डाकघर कुठेड़, लेखा कार्यालय केलोधार उप-डाकघर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस शाखा डाकघर के प्रारंभ होने से स्थानीय नागरिकों को डाक सेवाओं के साथ-साथ बचत योजनाएं, मनीऑर्डर, पार्सल सेवा एवं अन्य डाक संबंधी सुविधाएं एक ही स्थान पर सहज रूप से उपलब्ध होंगी।

शाखा डाकघर के उद्घाटन समारोह में संजय कुमार, अधीक्षक डाकघर, मंडी मंडल, मंडी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा बोधराज, निरीक्षक डाक सुंदरनगर, कुमारी पदमा ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत कुठेड़ और पृथ्वी सिंह, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नया शाखा डाकघर क्षेत्र के ग्रामीण विकास को गति प्रदान करेगा तथा आम जनता को समयबद्ध, पारदर्शी एवं भरोसेमंद सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नए शाखा डाकघर के खुलने से क्षेत्र के निवासियों को अब दूरस्थ डाकघरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे समय एवं संसाधनों की बचत होगी और डाक सेवाओं तक उनकी पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा