Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आसनसोल, 16 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। आज पश्चिम बंगाल में ड्राफ्ट लिस्ट निकल गया। इसे लेकर मंगलवार जिलाधिकारी दफ्तर में एक सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न स्वीकृत पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस मौके पर डीएम ने बताया कि अभी तक इस जिले में 23 लाख से ज्यादा मतदाताओं में से 306000 मतदाताओं के नाम कटे हैं। इनमें से कई मतदाता ऐसे हैं, जो मृत हैं या कहीं और स्थानांतरित हो चुके हैं, अब्सेंटी मतदाता भी इनमें है। इसके अलावा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम भी काटे गए हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक हियरिंग को लेकर किस प्रक्रिया में कार्रवाई की जाएगी। इसके बारे में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिला है। लेकिन ईआरओ स्तर पर हियरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक मतदाता अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सात फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा। उससे पहले हियरिंग के लिए एक बार फिर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाएगी। इसके बाद ही हियरिंग को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट लिस्ट को डिस्टिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अपने मतदाता परिचय प्रमाण पत्र का नंबर और विधानसभा क्षेत्र का नाम लिखकर कोई भी मतदाता अपना नाम उसमें ढूंढ सकता है।
वह इस बारे में कांग्रेस के प्रतिनिधि कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती से बात की तो उन्होंने कहा कि अब तक जो प्रक्रिया संपन्न की गई है। उससे वह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से कुछ मुद्दे उठाए गए थे। जिनको लेकर संदेह बना हुआ था और मुद्दों को आज की बैठक में जिलाधिकारी के सामने रखा गयाl
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन मुद्दों को चुनाव आयोग के साथ बातचीत करके सुलझाया जाएगा। अब तक इस जिले में एस आई आर के कार्य की प्रगति पर संतोष जताया।
दूसरी तरफ भाजपा के प्रतिनिधि प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि जब से पश्चिम बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया लागू हुई है। तब से ही बंगाल में सत्ता पक्ष तृणमूल द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। फिर भी इस प्रक्रिया से जुड़े राज्य सरकारी कर्मचारियों ने चुनाव आयोग के अंतर्गत जो काम किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। हालांकि, प्रशांत चक्रवर्ती ने कहा कि जब तक अंतिम सूची जारी नहीं होती तब तक इस पर वह कोई अंतिम टिप्पणी नहीं करना चाहते। मैंने कहा कि 15 जनवरी तक मतदाता अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सात जरवरी तक मतदाता सूची में संशोधन किया जा सकता है और 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची निकलेगी।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला महासचिव आकाश मुखर्जी ने कहा कि डीएम ने बैठक में कई जरूरी बातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक लाख 45 हजार 696 व्यक्तियों को हियरिंग के लिए बुलाने की बात कही गई है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मामले की सुनवाई किस दिन होगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ मतदाताओं को हियरिंग की तारीख और समय तथा स्थान बता देंगे।
आकाश मुखर्जी ने बताया कि जिला प्रशासन ने बताया है कि हर एक विधानसभा केंद्र में कम से कम 10 हियरिंग सेंटर बनाए जाएंगे और जहां पर अनमैप्ड मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। वहां पर हियरिंग सेंटर और बढ़ाए जाएंगे।
आकाश मुखर्जी ने साफ कहा कि जिलाधिकारी और प्रशासन के अन्य अधिकारियों को यह बता दिया है कि एक भी जायज मतदाता का नाम सूची से हटना नहीं चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा