Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 16 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सात निश्चय योजना-3 की घोषणा किए जाने पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को बयान जारी कर उन्हें बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सात निश्चय-1 और सात निश्चय-2 को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने के बाद विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह अगला बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का सात निश्चय योजना-3 लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक और दूरदर्शी है।
कुशवाहा ने कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य के सर्वांगीण विकास का व्यापक और दूरगामी रोडमैप सामने आया है, जो आने वाले वर्षों में बिहार को विकास के नए शिखर पर ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना-3 के तहत रोजगार सृजन, आय में दोगुनी वृद्धि, उद्योग, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना जैसे अहम क्षेत्रों में ठोस और प्रभावी कार्ययोजना प्रस्तुत की गई है।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सात निश्चय-1 और सात निश्चय-2 योजनाओं ने बुनियादी संरचनाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आमजन की आवश्यकताओं की पूर्ति की है। इन योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी को मिला है और गरीब व वंचित वर्ग के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है।
उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सात निश्चय योजना-3 जनआकांक्षाओं को पूरा करेगी और विकसित बिहार के लक्ष्य की ओर राज्य को और अधिक मजबूती से अग्रसर करेगी।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी