Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 11 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में 16 से 18 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महिला हॉकी के लिए प्रयागराज की टीम घोषित कर दी गई है।
इलाहाबाद हॉकी संघ के उपसचिव मोहम्मद शाहिद कमाल खान के अनुसार टीम में वानिया सैफ, जैनब हसन, रिया गोंड, प्रियांशी प्रजापति, प्रिंसी यादव, निकहत परवीन, शिवानी सिंह, तबस्सुम बानो, संध्या भारती, मानसी यादव, संध्या, श्रीतिवारी, वर्तिका यादव, सृष्टि यादव, इशिता सिंह, रिया सोनकर को शामिल किया गया है। परी गुप्ता, वर्षा यादव, स्वाति पटेल, आरोही प्रजापति आरक्षित खिलाड़ी हैं। विनय कुमार टीम के प्रशिक्षक बनाये गये हैं। टीम 15 दिसम्बर को रवाना होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र