Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी (असम) 11 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की पलटन बाजार पुलिस ने फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि इलाके में एक फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर लोगों को चिकित्सा मुहैया करा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के बाद थाना क्षेत्र के एकके आजाद सड़क पर फर्जी डिग्री लेकर चिकित्सा सेवा देने के आरोप में शुभम भट्टाचार्य नामक आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपित एमबीबीएस और एमडी का कोलकाता से फर्जी डिग्री लेकर लोगों को चिकित्सा मुहैया करा रहा था। गिरफ्तार आरोपित कैंसर समेत अन्य कई जटिल रोग से ग्रस्त लोगों को चिकित्सा प्रदान कर रहा था।
शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार फर्जी चिकित्सक से सघन पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी