अनूपपुर: आरोपी के परिजनों का पुलिस पर अभद्रता का आरोप, थाना के सामने दिया धरना
अनूपपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाडा पुलिस पर चोरी के आरोपी के परिजनों ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए सोमवार को थाना के सामने धरना दिया। परिजनों का दावा है कि पुलिस ने आरोपी की तलाश में घर गई टीम ने महिला सदस्यों से बदतम
धरना देते आराेपी के परिजन


अनूपपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाडा पुलिस पर चोरी के आरोपी के परिजनों ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए सोमवार को थाना के सामने धरना दिया। परिजनों का दावा है कि पुलिस ने आरोपी की तलाश में घर गई टीम ने महिला सदस्यों से बदतमीजी की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, भालूमाडा पुलिस चोरी के आरोपी भूपेंद्र पटेल को पकड़ने उसके घर गई थी। आरोपी के घर पर न मिलने पर पुलिस ने उसके भाई कामता पटेल की पत्नी से भूपेंद्र के संबंध में पूछताछ की। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बदतमीजी की। इस घटना के विरोध में परिजनों ने भालूमाडा थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस टीम का कहना है कि उन्होंने घर के बाहर से ही आरोपी के बारे में पूछताछ की थी।

भालूमाडा थाना प्रभारी विपुल शुक्ला ने बताया कि 30 अक्टूबर को भालूमाडा कॉलोनी के वर्कशॉप में 8 से 10 चोरों ने लोहा चोरी किया था। सभी चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। चार से पांच नामजद आरोपियों के घरों पर पूछताछ के लिए पुलिस टीम गई थी। शुक्ला ने आरोप लगाया कि परिजन पुलिस पर दबाव बना रहे हैं ताकि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो, और इसी कारण वे पुलिस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने पुष्टि की कि आरोपी के परिजनों ने एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला