Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 3 नवंबर (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केन्द्रीय महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडेय ने चाईबासा सदर अस्पताल में बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रस्तावित राज्यव्यापी धरना देने की बात पर कड़ी आपत्ति जताई है।
विनोद पांडेय ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि भाजपा बच्चों की मौत पर भी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है। उन्होंने कहा कि जैसे ही थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने की घटना सामने आई, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जांच का आदेश दिया। वरिष्ठ अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति जायजा ले चुकी है। हेमंत सोरेन की सरकार किसी को भी बख्शने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। राज्य सरकार इस पूरे मामले की पारदर्शी जांच कराएगी और सच्चाई जनता के सामने आएगी। बहुत जल्द पूरा सच जनता के सामने आएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झामुमो सरकार ने ब्लड बैंकों की सख्त निगरानी शुरू कर दी है और दोषियों को जेल भेजने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले में कुछ पदाधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है।
विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ झूठ फैलाना और जनता को भड़काना रह गया है। जनता समझ चुकी है कि भाजपा को बच्चों की नहीं, सत्ता की चिंता सता रही है। भाजपा यह भूल रही है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों ने की थी। वर्षों तक अव्यवस्था और भ्रष्टाचार पनपने दिया गया और अब जब मौजूदा सरकार सुधार के प्रयास कर रही है, तो भाजपा अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है।
पांडेय ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को शर्म आनी चाहिए कि वह इस त्रासदी को भी राजनीतिक मंच बना रहे हैं। क्या मरांडी को इतनी चिंता तब नहीं हुई थी, जब भाजपा के शासनकाल में दर्जनों ब्लड बैंक बिना लाइसेंस के चल रहे थे?
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar