Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। आईसीसी महिला विश्व कप में पहली बार टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने खुशी जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
सोमवार को एक्स पर जारी अपने वीडियो संदेश में अन्नापूर्णा देवी ने कहा, हरमनप्रीत कौर और उसकी टीम ने देश के हर मन की इच्छा को पूरा किया है। यह महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है। चाहे खेल हो, विज्ञान हो, रक्षा हो या तकनीक, महिलाएं हर क्षेत्र में देश को गौरवान्वित कर रही हैं। यह महिला क्रिकेट टीम की ही जीत नहीं बल्कि महिला शक्ति की जीत है। टीम को एक बार फिर शुभकामनाएं और बधाई। वे इसी तरह चमकती रहें और आगे बढ़ती रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी