Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अनूपपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल अमरकंटक के उप डाकघर में संचालित रेलवे आरक्षण खिड़की (रिजर्वेशन काउंटर) को सोमवार से स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। डाक विभाग ने न्यूनतम लेनदेन सीमा पूरी न होने के कारण यह निर्णय लिया है। इस सुविधा के बंद होने से स्थानीय निवासियों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को अब रेलवे आरक्षण के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों को अब टिकट बुक कराने के लिए पेंड्रा रोड या अनूपपुर तक जाना होगा। इससे न केवल उनका अतिरिक्त समय और पैसा खर्च होगा, बल्कि उन्हें लंबी कतारों में भी लगना पड़ेगा। पहले अमरकंटक डाकघर में यह सुविधा आसानी से उपलब्ध थी।
अमरकंटक उप डाकघर के डाकपाल महेश सिंह परस्ते ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त आदेश के अनुसार, डाकघर में रेलवे आरक्षण सुविधा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक विभागीय आदेश है और इसमें उनका कोई व्यक्तिगत निर्णय नहीं है। ज्ञात हो कि अमरकंटक में रेलवे आरक्षण केंद्र का शुभारंभ तत्कालीन शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद स्वा. राजेश नंदिनी सिंह के प्रयासों से हुआ था। उन्होंने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन रेल मंत्री से इस केंद्र की स्वीकृति दिलवाई थी। इस सुविधा के बंद होने से स्थानीय लोगों में निराशा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें टिकट बुकिंग के लिए बाहर भटकना पड़ेगा और दलालों के माध्यम से आरक्षण कराने की मजबूरी बढ़ सकती है, जिससे अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ेगी। यह भी बताया कि अमरकंटक के रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में पहले भी तकनीकी समस्याएँ आती रही हैं, जिनके निराकरण के लिए समय-समय पर आवाज उठाई जाती रही है। नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने अब शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
रेलमंडल बिलासपुर के जनसर्म्पक अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि रेलवे की तरफ आज भी चालू हैं। डाक विभाग से जानकारी ले।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला