Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


संभल, 27 नवंबर (हि.स.)। जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के ग्राम जनेटा के प्रसिद्ध दरगाह जनेटा शरीफ का चार दिवसीय उर्स गुरुवार से शुरू नहीं हो सका। धन उगाही और अवैध गतिविधियों के आरोपों के बाद प्रशासन ने अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है। अनुमति न मिलने से मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी व्यक्त की है और आपत्ति दर्ज कराने वाले व्यक्ति की जांच की मांग की है।
मामला जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के बनियाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम जनेटा का है। दरगाह शरीफ पर मौजज्जम शाह की याद में मौअज्जमी उर्स का आयोजन होना था। उर्स कमेटी ने आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। शिकायतकर्ता जावेद अली ने आरोप लगाया था कि बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित कर धन उगाही की जा रही है और अवैध कार्य किए जा रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर गुरुवार को उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय चंदौसी में सुनवाई हुई। हालांकि, न्यायालय की ओर से अभी तक कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। एसडीएम आशुतोष तिवारी ने उर्स कमेटी, मुस्लिम धर्मगुरुओं और शिकायतकर्ता के पक्षों को सुना है।
संभल के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना आलम रजा नूरी ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार थाना बनियाठेर के त्यौहार रजिस्टर और सीओ कार्यालय के दस्तावेजों में दर्ज है। उन्होंने इसे अमन-चैन और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ का आयोजन बताते हुए कहा कि इस पर आपत्ति करना गलत है। उन्होंने आपत्ति करने वाले व्यक्ति की हैसियत की जांच की मांग की।
अधिवक्ता नूर नवाज ने बताया कि उर्स की अनुमति के लिए काफी समय पहले आवेदन किया गया था और आज उसी पर सुनवाई हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई नया कार्यक्रम नहीं है, बल्कि वर्षों से आयोजित होता आ रहा है।
जबकि शिकायतकर्ता जावेद अली ने अपने आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि उन्हें बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित कर धन उगाही और अवैध कार्य करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने शिकायत की। जावेद ने यह भी दावा किया कि एनआईए सहित कई एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं और ये लोग एसडीएम को गुमराह कर अनुमति लेना चाहते हैं।
वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया था जहां पर दोनों पक्षों को सुना गया और अभी तक उर्स लगाने की अनुमति नहीं दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar