Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




गोरखपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में, कुलपति के मार्गदर्शन तथा विधिक सहायता केंद्र, विधि विभाग के तत्वावधान में आज एलएल.बी. पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को जिला कारागार का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।
जेल भ्रमण के दौरान जिला कारागार में वरिष्ठ जेल अधीक्षक डी. के. पांडेय ने शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया तथा उन्हें कारागार की संरचना, जेल मैनुअल, सुरक्षा व्यवस्था, न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े प्रावधानों और कैदियों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रों को बिस्मिल स्मारक, बिस्मिल बैरेक, नेहरू बैरेक सहित विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कराया गया, जहाँ उन्होंने कैदियों की दैनिक जीवनचर्या, व्यवहार सुधार प्रयासों तथा पुनर्वास गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान विधि छात्रों ने कैदियों को विभिन्न विधिक प्रावधानों, उनके अधिकारों और उपलब्ध विधिक सहायता विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी। इस शैक्षिक गतिविधि से विद्यार्थियों को न्यायिक प्रणाली, कारागार प्रशासन और मानवाधिकार संबंधी मुद्दों की व्यावहारिक समझ विकसित करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डा. सुमन लता चौधरी, डा. हरिश्चंद्र पांडेय, श्री अमित दूबे, श्री राम कृष्ण त्रिपाठी, डा. जे. पी. आर्य, डा. पंकज सिंह एवं कार्यालय सहायक श्री प्रत्युष यादव उपस्थित रहे।
विधि विभाग द्वारा आयोजित यह कारागार भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक अनुभव सिद्ध हुआ, जिसने उन्हें न्याय व्यवस्था और कारागार प्रणाली की जमीनी वास्तविकताओं से रूबरू कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष/अधिष्ठाता प्रो. जितेंद्र मिश्र, पूर्व अध्यक्ष/अधिष्ठाता प्रो. चंद्रशेखर, पूर्व अध्यक्ष/अधिष्ठाता एवं समन्वयक बी.ए. एलएल.बी. प्रो. अहमद नसीम, समन्वयक विधिक सहायता केंद्र डा. टी. एन. मिश्र, कार्यक्रम समन्वयक डा. रजनीश श्रीवास्तव तथा विभाग के अन्य शिक्षकगणों द्वारा विद्यार्थियों को कारागार के लिए रवाना करके किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय