Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 27 नवंबर (हि.स.)। झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने गुरुवार को रांची के नामकुम स्थित महिला प्रोबेशन होम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होम की सुरक्षा व्यवस्था, रहन-सहन की स्थिति, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तृत जायजा लिया।
चीफ जस्टिस चौहान ने विशेष रूप से होम में रह रही लड़कियों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने लड़कियों से बातचीत की और उनकी शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, दैनिक दिनचर्या तथा उन्हें मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, झालसा के सदस्य सचिव और हाई कोर्ट रजिस्ट्री के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे