मध्य प्रदेश में अशोकनगर ने किया एसआईआर में प्रहले स्थान प्राप्त
अशोकनगर, 27 नम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश का अशोकनगर जिला भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर)में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले की तीनों विधान स
मध्यप्रदेश में अशोकनगर ने किया एसआईआर में प्रहले स्थान प्राप्त


अशोकनगर, 27 नम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश का अशोकनगर जिला भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर)में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले की तीनों विधान सभाओं के अधिकारियो/कर्म चारियों/ बीएलओ सुपरवाईजर/बीएलओ को दिये गये निर्देश एवं गूगल मीट तथा वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से की गई समीक्षा एवं निर्देशन के आधार पर तीनों विधानसभाओ में डिजिटाईजेशन का कार्य गुरुवार 27 नम्बर तक 100 प्रतिशत पूर्ण करने में सफलता अर्जित की है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के कार्य का कार्यक्रम दिनांक 4 नम्बर को जारी कर दिनांक 4 दिसम्बर 2025 तकमतदाताओं के डिजिटाईजेशन करने हेतु निर्देशित किया गया, यहां समय से सात दिन पूर्व कार्य करने वाला मध्यप्रदेश का पहला जिला बना अशोकनगर।

जिले में कुल मतदाता 645478 है, जिनमें से विधानसभा क्षेत्र 32 अशोकनगर 1/4अजा1/2- 223410, विधानसभा क्षेत्र 033 चंदेरी-202236 तथा विधानसभा क्षेत्र 34 मुंगावली - 219832 मतदाता हैं जहां एसआईआर में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आदित्य सिंह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को बधाई दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा देवकी नंदन सिंह अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोकनगर समस्त अनुविभागीय अधिकारी जिला, तहसीलदार समस्त जिला, बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ तथा समस्त जिले के अधिकारी/कर्म चारियो के किये गये बेहतर कार्य की बधाई दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार