चुनाव आयोग के खिलाफ माविआ के आयोजकों पर मोर्चा निकालने पर दर्ज हुआ मामला
चुनाव आयोग के खिलाफ माविआ के आयोजकों पर मोर्चा निकालने पर दर्ज हुआ मामला


मुंबई, 02 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई में चुनाव आयोग के खिलाफ महाविकास आघाड़ी के मोर्चे के आयोजकों के विरुद्ध रविवार को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन की टीम ने मामला दर्ज किया है। इस मामले की छानबीन की जा रही है।

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि शनिवार को महाविकास आघाड़ी की ओर से चुनाव आयोग के खिलाफ फैशन स्ट्रीट से मुंबई नगर निगम के मुख्यालय तक सत्य मार्च मोर्चा निकाला गया था। इस मोर्चे में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा एसपी के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात सहित कई दलों के नेता शामिल हुए थे। इस मोर्चे को मुंबई पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, इसीलिए इस मोर्चे के आयोजकों के विरुद्ध आज मामला दर्ज किया गया है।

मनसे मुंबई अध्यक्ष संदीप देशपांडे ने कहा कि उनके मोर्चे पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन इसी तरह का मोर्चा कल भाजपा की ओर से भी निकाला गया था, लेकिन भाजपा के मोर्चे पर मामला दर्ज नहीं किया गया है। देशपांडे ने कहा कि उन पर बहुत से मामले दर्ज हैं, एक और सहीं, इससे कोई असर नहीं पड़ता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव