उद्धव ठाकरे बुधवार से मराठवाडा दौरे पर
उद्धव ठाकरे बुधवार से मराठवाडा दौरे पर


मुंबई, 2 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। महायुति सरकार की ओर से मुआवजा घोषित किया गया है। नुकसान और किसानों तक पहुंची मदद का जायजा लेने शिवसेना (यूबीटी) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार से मराठवाडा के चार दिवसीय दोरे पर जा रहे हैं।

महायुति सरकार ने दिवाली से पहले किसानों के खाते में मुआवजे की राशि जमा करने की घोषणा की थी। लेकिन आरोप है कि किसानों तक मदद नहीं पहुंची रही है। दगाबाज रे संवाद यात्रा के माध्यम से उद्धव ठाकरे 5, 6, 7 और 8 नवंबर को किसानों के साथ बातचीत करेंगे। किसानों से वे जानेंगे कि क्या सरकारी मदद उन तक पहुंची है। शिवसेना नेता अंबादास दानवे के अनुसार बुधवार 5 नवंबर को उद्धव छत्रपति संभाजीनगर से दौरे की शुरुआत करेंगे। वह बीड, धाराशिव, सोलापुर जिल के गांवों में जाएंगे और गुरुवार 6 नवंबर को धाराशिव, लातूर, नांदेड़ जिले के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। अगले दिन शुक्रवार 7 नवंबर को वे नांदेड़, हिंगोली और परभणी जिले के किसानों से मिलेंगे। आखिरी दिन शनिवार 8 नवंबर को परभणी, जालना के किसानों के साथ बातचीत करेंगे।

इस यात्रा का आयोजन अंबादास दानवे की पहल पर किया गया है। इस अवसर पर शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे, सांसद संजय जाधव, ओमराजे निंबालकर, नागेश पाटिल आष्टीकर, उपनेता विनोद घोसालकर सहित पार्टी के अन्य नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले भी उद्धव ने मराठावाडा का दौरा कर बाढ़ प्रभावित किसानों का हालचाल जाना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार