सूरज सिंह नेगी की पुस्तक ”भावेश जो कह न सका“ का होगा 5 नवम्बर को विमोचन
सूरज सिंह नेगी की पुस्तक ”भावेश जो कह न सका“ का होगा 5 नवम्बर को विमोचन


जयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के पाठक पर्व में 5 नवम्बर को किशोर होते हुए बच्चों के जीवन पर विचार विमर्श करने वाली पुस्तक ”भावेश जो कह न सका“ का विमोचन होगा। यह कार्यक्रम झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सभागार में होगा।

ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने बताया कि राज्य के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक इस पुस्तक का विमोचन करेंगे। पुस्तक की विषय वस्तु पर आशा शर्मा का समीक्षात्मक वक्तव्य होगा और साहित्यकार डॉ. सुरेंद्र सोनी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

साहित्यकार सूरज सिंह नेगी की पुस्तक ”भावेश जो कह न सका“ में किशोर वय के बच्चों के जीवन से जुड़े प्रश्नों की पड़ताल करती है, मसलन; मां बाप की ऊंची महत्वाकांक्षाओं, आंखों में देखे गए सपने अपने बच्चों पर थोपने का क्या परिणाम होता है?

पुस्तक के लेखक डॉ. सूरज सिंह नेगी साहित्यकार के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी हैं। इनकी अनेक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है और इन्होंने कई पुस्तकों का संपादन भी किया है। इनकी रचनाओं में पापा फिर कब आओगे, रिश्तों की आंच, वसीयत, नियति चक्र आदि शामिल है। इन्हें फाकिर एजाजी अवार्ड, डॉ. दुर्गालाल सोमानी पुरस्कार आदि साहित्यिक पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश