श्री ब्राह्मण सभा कठुआ ने भगवान श्री राम पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की, समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
Shri Brahmin Sabha Kathua strongly condemned the remarks made on Lord Shri Ram.


कठुआ, 02 नवंबर (हि.स.)। कठुआ में हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में भगवान श्री राम के खिलाफ की गई टिप्पणी का श्री ब्राह्मण सभा कठुआ ने कड़ा विरोध किया है। सभा ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहता के नेतृत्व में आयोजित पत्रकारवार्ता में सभा के अन्य सदस्य नरेश शर्मा, रोशन लाल शर्मा, अनिल भारद्वाज, नीलम शर्मा, सतीश शर्मा, सचिन खजुरिया आदि ने कहा कि कठुआ जिला आपसी भाईचारे का प्रतीक है, लेकिन कुछ शरारती तत्व यहां के भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि श्री ब्राह्मण सभा कठुआ ने हमेशा से ही सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सभा के सदस्यों ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों और मूल्यों को अपनाकर ही हम समाज में शांति और सौहार्द बना सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे तत्वों के बहकावे में न आएं और समाज की शांति भंग न करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया