Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 02 नवम्बर (हि.स.)। असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि ‘मियां फोर्स’, जो लंबे समय से असम विरोधी गतिविधियों के लिए जानी जाती रही है, कांग्रेस और उसके सहयोगी तंत्र के संरक्षण में एक बार फिर राज्य में सक्रिय हो गई है।
भाजपा प्रवक्ता ब्रजन महंत और प्रांजल कलिता ने रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीते कुछ हफ्तों में सोनापुर के जुबिन क्षेत्र में रात के समय मियां समुदाय के लोगों की भीड़ इकट्ठी होती देखी जा रही है। बताया गया कि ये लोग अलग-अलग जिलों से बसों में सवार होकर वहां पहुंचते हैं।
भाजपा ने इसका कारण 30 अक्टूबर को बरपेटा जिले के जानिया में आयोजित बड़े मियां सम्मेलन में रायजर दल के अध्यक्ष और शिवसागर विधायक अखिल गोगोई के उकसाने वाले भाषणों को बताया। पार्टी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद गौरव गोगोई, असम जातीय परिषद के प्रमुख लुरिनज्योति गोगोई और अखिल गोगोई पर खुलेआम विभाजनकारी और असम विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि 24 अक्टूबर को गौरव गोगोई ने जुबिन क्षेत्र में राज्य सरकार के एसओपी का उल्लंघन किया था। साथ ही 28 अक्टूबर को श्रीभूमि में कांग्रेस की रैली के दौरान बांग्लादेश का राष्ट्रीय गान गाया गया, और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मंत्री प्रियंक खड़गे के असम विरोधी बयान पर भी कांग्रेस ने मौन साध रखा है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस, रायजर दल, असम जातीय परिषद और वामपंथी दलों की चुप्पी से राज्य के मियां तत्वों के हौसले बुलंद हुए हैं।
भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि मियां समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता अब भाजपा की बैठकों में घुसपैठ कर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
पार्टी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि उसने असम के सुप्रसिद्ध कलाकार जुबिन गर्ग की दुखद मृत्यु को राजनीतिक हथियार बना लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा यह आश्वासन दिए जाने के बावजूद कि विशेष जांच दल (एसआईटी) 17 दिसम्बर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, गौरव गोगोई सस्ती राजनीति कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री लगातार विकास योजनाएं आरंभ कर रहे हैं और राज्य की सामाजिक-आर्थिक संरचना को मजबूत करने हेतु आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस जनता का ध्यान भटकाने के लिए निरर्थक और सनसनीखेज मुद्दे उठा रही है।
भाजपा ने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने के सरकार के प्रयासों को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जिससे असम के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके। लेकिन कांग्रेस इन प्रयासों से ध्यान भटकाने के लिए “बेतुके और बेबुनियाद” बयान दे रही है।
भाजपा ने गौरव गोगोई पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की फिल्म ‘रै रै बिनाले’ का नाम भी गलत उच्चारित कर ‘रौइ रौइ बिनालोइ’ कहा। पार्टी ने उनके बयान को “असमंजसपूर्ण और हास्यास्पद” बताया तथा मुख्यमंत्री द्वारा जनता की भावनाओं और जुबिन गर्ग के परिवार की इच्छा के सम्मान में गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम पर की गई उनकी आलोचना को “अनुचित और अशोभनीय” बताया।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश