Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

एसआईआर मुद्दे पर कल्याण बनर्जी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को घेरा
हुगली, 02 नवंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच इस मुद्दे को लेकर श्रीरामपुर के सासंद कल्याण बनर्जी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को घेरा।
रविवार को सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में तृणमूल सांसद ने कहा कि इस बार जिस प्रकार एसआईआर हो रहा है, उस प्रकार एसआईआर कभी नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने एसआईआर के लिए वर्ष 2002 को बेस लेवल बनाया है, लेकिन वर्ष 2025 के जनवरी को बेस लेवल मानकर बूथों की संख्या बढ़ाई गई है।
कल्याण बनर्जी ने सवाल किया कि साल 2025 को बेस लेवल मानकर बूथों की संख्या क्यों बढ़ाई गई जब एसआईआर के लिए वर्ष 2002 को बेस लेवल बनाया गया।
तृणमूल सांसद ने साफ कहा कि यदि जनवरी 2025 की मतदाता सूची को बेस लेवल मानकर बूथों की संख्या बढ़ाई गई तो, इसी मतदाता सूची मान्यता देना होगा। दरअसल यह भाजपा की चुनाव आयोग के माध्यम से शांत रिंगिंग है। ऐसी द्विचारिता नहीं चल सकती।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय