Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 02 नवंबर (हि. स.)। पूरे रिषड़ा में इन दिनों जगद्धात्री पूजा की धूम है। राज्य के विभिन्न कोनों से लोग रिषड़ा के जगद्धात्री पूजा घूमने आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच रिषड़ा के जागरण क्लब के पंडाल में मौजूद मां जगद्धात्री की प्रतिमा पर से गहने चुरा लिए गए हैं। रविवार सुबह मामले का खुलासा तब हुआ जब क्लब के सदस्यों ने मां जगद्धात्री की प्रतिमा पर से गहने गायब देखे।
जागरण क्लब के सचिव देवब्रत चंद्र ने बताया कि रविवार सुबह किसी ने मां जगद्धात्री की प्रतिमा पर मौजूद गहने चुरा लिए। प्रतिमा को सजाने के लिए लगाए गए वस्तुओं को भी फाड़ दिया गया।
बहरहाल, घटना की सूचना पर रिषड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय