रिटायर्ड आईपीस ने फिर किया सड़क पर अतिक्रमण, जेडीए ने हटाया
जेडीए


जयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। रिटायर्ड आईपीएस नवदीप सिंह द्वारा एक बार फिर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को तोडऩे के लिए रविवार को जेडीए का प्रवर्तन दस्ता पहुंचा। जेडीए दस्ते ने रिटायर्ड आईपीएस द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान विरोध सहित अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बाइपास तक सड़क चौड़ी करने के लिए जेडीए यहां पर पूर्व में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटा चुका है। इस कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड आईपीएस नवदीप सिंह के अतिक्रमण को तोड़ा गया था लेकिन एक बार फिर उसने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया था। हालांकि भारी विरोध के चलते यहां पर पूरे अतिक्रमण नहीं हटाए जा सके थे। कोर्ट के निर्देश के बाद यहां पर फिर से सर्वे किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट के बाद यहां पर आगामी कार्रवाई को लेकर फैसला किया जाएगा। इस सड़क को 160 फीट चौड़ा किया जाना है। सड़क की चौडाई कम होने के कारण यहां पर दिनभर जाम के हालात बने रहते है। पूर्व में यहां पर कार्रवाई में कई पक्के मकान, दुकानों के छज्जे और दीवारें जेसीबी से तोड़ी गईं थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश