उत्तराखंड के गुजराती परिवारों का तृतीय स्नेह मिलन संपन्न
उत्तराखंड के गुजराती परिवार दिवाली मनाते हुए


हरिद्वार, 2 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार गुज्जु परिवार की ओर से भूपतवाला स्थित वीरधाम में तृतीय दिवाली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दीपावली और गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ आपसी सद्भाव व भाईचारे से रहने का संदेश दिया गया।

गुज्जु परिवार के कीर्तन देसाई ने उत्तराखंड से आए ३०० से अधिक गुजराती समाज के परिवारजनों का स्वागत करते हुए अपने भीतर एक दीप जलाने और व्यक्तित्व के परिष्कार पर चिंतन दिया।इस अवसर पर वीर धाम ,उमिया धाम , ,जलाराम मंदिर कनखल के ट्रस्ट्री और वयस्था मंडल के अतिथि विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ६ वर्षीय माहि पाठक ने गणेश स्तुति के साथ आयोजन का शुभारंभ किया।इस के बाद गीता पठन शिवांश दवे और हार्दिक दवे ने किया इस के अलावा पूर्वा सोनी ,सावन सोनी ,गिरिशा पटेल ,मनस्विनी ,दिव्यांका ने अलग अलग प्रस्तुति दी। आयोजन की खास प्रस्तुति ४ वर्षीय रुद्राक्ष सोनी के राष्ट्रगान की थी।

उमिया धाम के वाइस चेयरमैन ईश्वर भाई पटेल ने गुज्जु परिवार की महिला सशक्तिकरण को सक्षम बनाने हेतु के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सखी सहेली नाम से आयोजन प्रांरभ करने पर बल दिया। वीर धाम के ट्रस्टी और गुजरात के प्रमुख उद्यमी कनुभाई ने कहा कि स्नेह मिलन समारोह से सामाजिक समरसता बढ़ती है। भगवान राम का जीवन हमें एक-दूसरे की मदद की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर गुजराती गरबा ,लेप फेस्टिबल के साथ गुजरती सहभोज का आनद सभी ने एक साथ लिया। मंच संचालन श्रीमती पद्मा देसाई और वर्षा टांक ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला