Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीकानेर, 2 नवंबर (हि.स.)। गंगनहर के शिलान्यास से लेकर इसके निर्माण कार्य के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर संभाग में 'गंगनहर: सुशासन के 100 वर्ष' राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल की पहल पर आयोजित होने वाले इस समारोह में 5 दिसंबर 2025 से लेकर 26 अक्टूबर 2027 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेघवाल ने संभागीय आयुक्त कार्यालय में इससे संबंधित पहली बैठक ली तथा सभी अधिकारियों को इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि 5 दिसंबर 1925 को बीकानेर के तात्कालिक महाराजा गंगासिंह ने फिरोजपुर पंजाब में गंगनहर का शिलान्यास किया तथा 26 अक्टूबर 1927 को गंगनहर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। इसके उद्घाटन समारोह में महाराजा गंगासिंह के निमंत्रण पर पंडित मदन मोहन मालवीय, लॉर्ड इरविन तथा अन्य तात्कालिक महाराजा, श्रीगंगानगर के शिवपुर हैड आए। इस दौरान भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि गंगनहर ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर और चूरू आदि क्षेत्रों को नई पहचान दी। गंगनहर के कारण आज राजस्थान 'हरित पट्टी' और 'अन्न भंडार' के रूप में विकसित हुआ है। यहां कृषि और औद्योगिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास की राह खुली है।
मेघवाल ने बताया कि इस उपलब्धि के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संभाग भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर 2025 को फिरोजपुर से 'राज्य स्तरीय शताब्दी समारोह' के साथ होगी। इस दौरान एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। इसमें इस नहर के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों तथा नहर आने से इस क्षेत्र में हुए चहुंमुखी विकास का उल्लेख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जानकारी वर्तमान पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 5 दिसंबर 2025 से 26 अक्टूबर 2027 तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय शताब्दी समारोह में प्रत्येक मंडी और हर कस्बे में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान नहर के निर्माण से क्षेत्र में होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा। साथ ही आगामी 100 वर्ष में संभाग के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके लिए आमजन से सुझाव भी प्राप्त किए जाएंगे। इस राज्य स्तरीय समारोह के दौरान बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बड़े कार्यक्रम होंगे।
बैठक में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश यादव, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित जल संसाधन एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं संभाग के अन्य जिलों के जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव