Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 02 नवम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। बैठक में राज्य की रेल कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में असम में रेलवे नेटवर्क के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया गया ताकि कनेक्टिविटी में सुधार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके। उन्हाेंने बताया कि उनमें असम के लिए तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत, उमारांग्सो (डिमा हसाओ) से होजाई जिले के लंका तक नई रेललाइन का निर्माण तथा कोकराझाड़ से भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी तक नई रेललाइन के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के विषय शामिल थे।
इसके अलावा, यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए असम से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों के अधिक ठहराव की मांग की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल मंत्री को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अश्विनी वैष्णव ने इन कार्य-प्रणालियों पर सहमति दे दी है। यह विकास ‘विकसित भारत, विकसित असम’ दृष्टिकोण के तहत असम को एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी केंद्र में बदलने के बड़े लक्ष्य के अनुरूप हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश