अशोकनगर: बाबू खलनायक गैंग लाखों के माल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी
अशोकनगर: बाबू खलनायक गैंग लाखों के माल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी


अशोकनगर,02 नम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के अशोकनगर पुलिस ने बाबू पारदी समेत खलनायक गैंग के एक दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 लाख 50 हजार रुपये का माल जब्त कर बड़ी सफलता पाई है।

एसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को मामले का खुलासा कर बताया कि जिले के बहादुरपुर थाना अंतर्गत गुना जिले की चोर गैंग को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें राजाबाबू उर्फ बाबू पारदी समेत खलनायक गैंग के सदस्य शामिल हैं। बताया गया कि आरोपितों के द्वारा अशोकनगर सहित गुना, राजगढ़ आदि जिलों में की गई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात शामिल हैं।

बताया गया कि एक और दो नम्बर की दरम्यानी रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति माधौगढ़ गांव से अवैध कच्ची शराब मोटरसाइकिलों से लेकर करीला मंदिर रास्ते से निकलने वाले हैं। सूचना पर से अथाईखेड़ा रोड़ पर बहादुरपुर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। एक मोटरसाइकिल को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी राजाबाबू उर्फ बाबू पारदी धरनावदा, गुना के कब्जे से मोटरसाइकिल पर बंधी प्लास्टिक के केन में 71 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई। जिस मोटरसाइकिल से आरोपी आया वह एक साल पहले की चारी की पाई गई।

बताया गया कि पूछताछ ने आरोपी बाबू पारदी ने अपने अन्य साथी खलनायक, रोहित, फिरोज, रिक्की, अमित, गुज्जर, शिवकुमार, गुज्जर, राधे एवं रुद्र उर्फ लंगड़ा सभी पारदी धरनावदा गुना के साथ करीला मंदिर दर्शन करने आए थे। जिनके द्वारा मंदिर के पास गांव से दो मोटरसाइकिल चोरी करना पाया गया। गैंग के पास से उक्त चोरी की मोटरसाइकिलों के अलावा चार अन्य चोरी की माटरसाइकिलें भी जप्त की गईं। इस प्रकार कुल 6 लाख 50 हजार रुपये का माल गैंग के पास से जप्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार