भाजपा ओबीसी मोर्चा की विस्तारित कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
Image of the vAssam BJP OBC Morcha Executive Meeting Held at Vajpayee Bhawan.


गुवाहाटी, 02 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी मोर्चा की पहली विस्तारित कार्यकारिणी बैठक रविवार काे बशिष्ठ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष दत्ता ने की।

बैठक में मोर्चा के सभी पदाधिकारी, राज्य कोषाध्यक्ष, सह-अह्वायक, जिलाध्यक्ष और सामान्य सचिव उपस्थित रहे। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व सभी सदस्यों ने लोकप्रिय गायक स्वर्गीय जुबिन गर्ग के प्रति मौन प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष दत्ता ने स्वागत भाषण देते हुए सभी जिलाध्यक्षों को पारंपरिक फूलम गामोछा भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष तपन कुमार गोगोई ने अपने संबोधन में प्रत्येक घर में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और प्रसार पर विशेष बल दिया।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश