दरभंगा में अनुकम्पा के आधार पर 52 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, जिलाधिकारी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
दरभंगा: डीएम का नियुक्ति पत्र पर संबोधन।


दरभंगा, 6 अक्टूबर (हि.स.)। दरभंगा जिला अंतर्गत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकम्पा के आधार पर कुल 52 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें 44 विद्यालय लिपिक एवं 8 विद्यालय परिचारी के पद शामिल हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में नियुक्त यह कर्मी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी एवं समर्पण के साथ निभाएं।

उन्होंने कहा कि अनुकम्पा पर मिली नियुक्ति केवल अवसर नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन पूरी निष्ठा से किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra