नवम्बर के प्रथम सप्ताह में भी भीगेगा प्रदेश, जयपुर सहित 10 शहरों में बरसे मेघ
माैसम


जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चक्रवात मोंथा के प्रभाव से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। शुक्रवार को जयपुर सहित करीब 10 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश का दौर नवम्बर माह में 4-5 दिन बना रह सकता है। जयपुर के ग्रामीण अचल के साथ कई अन्य शहरों में सुबह धुंध भी देखने को मिली।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, सीकर , करौली सहित कुछ अन्य शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जयपुर में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद दिनभर काले घने बादल रहे और बीच-बीच में हल्की धूप भी देखने को मिली। इससे जयपुर के दिन के पारे में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 27.8 और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को बाड़मेर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी राज्य के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने व दक्षिण-पूर्वी भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है। 5 नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। मध्य पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में शुक्रवार को भी अवदाब अवस्थित है। गुरुवार को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश जगपुरा, बांसवाड़ा में 57 मिमी दर्ज की गई है। राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों के उदयपुर कोटा संभाग में आगामी 3-4 दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश