इंदिरा गांधी के लिए पहले देश था उसके बाद परिवार : किशोर
श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैठे मंत्री राधाकृष्ण किशोर


पलामू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए पहले देश था, उसके बाद परिवार और समाज था। उक्त बातें झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कही। वे शुक्रवार को मेदिनीनगर टाउन हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मौके पर मंत्री के अलावा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पलामू के संगठन प्रभारी विनय सिन्हा दीपू, अनुसूचित जाति प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, प्रदेश महासचिव शशिभूषण राय, प्रशांत किशोर, चन्द्रशेखर शुक्ला, पूर्णिमा पांडेय सहित कई कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री काफी देर तक कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर बैैठे रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता प्रशांत किशोर ने की, जबकि संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर शुक्ला ने किया।

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो उस वक्त छठ पर्व चल रहा था। महिलाएं उपवास पर थीं। निधन की सूचना मिलने पर सभी मर्माहत हो गईं। उनका उपवास बढ गया। लोग कई दिनों तक गम में डूबे रहे। यह सब इंदिरा गांधी के बेहतर व्यक्तित्व एवं लोकप्रियता के कारण हुआ था। पलामू में 1966 में अकाल पड़ने पर वह दौरे पर आयी थी और पाटन के गाड़ी गांव में गरीब महिला के घर जाकर स्थिति की जानकारी ली थी। वहां बने मक्के के भोजन को भी ग्रहण किया था।

मौके पर अन्य वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देश हित किये गए उल्लेखनीय कार्याे पर चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार