धौलपुर कलक्‍टर ने एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
डीएम ने एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


धौलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद मेला ग्राउण्ड मचकुण्ड रोड़ धौलपुर से मचकुण्ड धाम तक रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने भारत माता की जयघोष और सरदार पटेल अमर रहे के नारों के साथ भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एकता दौड़ को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ नगर परिषद मेला ग्राउण्ड से रवाना होकर राजकीय आईटीआई होते हुए मचकुण्ड धाम में समाप्त हुई।

रन फॉर यूनिटी दौड़ मे जिला प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक, राजस्थान पुलिस के कार्मिक, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दौड़ के पश्चात जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों व कार्मिकों को शपथ दिलवाई। इसके उपरांत नशा मुक्त भारत की शपथ भी दिलवाई गई। जिला कलक्टर ने कहा कि देश की आजादी के पश्चात रियासतों के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें सरदार पटेल जैसे महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा,जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एएन सोमनाथ सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यालय के छात्र-छात्रा व आमजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप