Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भागलपुर के कचहरी चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने दोनों महान नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर अजीत शर्मा ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने में इंदिरा गांधी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपने साहसिक निर्णयों और मजबूत नेतृत्व से भारत को नई दिशा दी। अजीत शर्मा ने यह भी कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त किया और आज का भारत उनके सपनों का प्रतीक है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। जिन्होंने दोनों नेताओं के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर