Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 31 अक्टूबर (हि. स.)। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कोरबा सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शुक्रवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दौड़ सीतामढ़ी चौक से गौ माता चौक तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर एकता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात दौड़ का शुभारंभ किया गया। रन फॉर यूनिटी में सरस्वती शिशु मंदिर सीतामढ़ी और गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानी रोड के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बालक एवं बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कोतवाली पुलिस द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर सीएसपी अधिकारी, थाना प्रभारी मोतीलाल पटेल, नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद श्रीमती धनश्री अजय साहू, टामेश अग्रवाल और उपेंद्र पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी