सोनीपत: गन्नौर में रन फॉर यूनिटी में 1400 लोगों ने लगाई चार किलाेमीटर दौड़
सोनीपत गन्नौर में रन फॉर यूनिटी को नेतृत्व करते हुए विधायक देवेंद्र कादियान


सोनीपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार

वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गन्नौर में रन फॉर यूनिटी का शुक्रवार

को आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने की।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र कादियान और रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमिता

मेहन्द्रू उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्वी जोन डीसीपी प्रबीना पी., एसडीएम

प्रवेश कादियान, प्रधान आनंद जैन और बीईओ आजाद दहिया रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित

कर शुभारंभ किया और शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े।

रन फॉर

यूनिटी की शुरुआत जैन कॉलेज से हुई और समापन नगरपालिका रोड स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति

स्कूल पर हुआ। इसमें जैन कॉलेज, रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल

और देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी का भी सहयाेग रहा। लगभग 20 स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और संस्थाओं के 1400 प्रतिभागियों

ने चार किलोमीटर दौड़ लगाई, जिनमें करीब 1000 छात्राएँ और महिलाएँ शामिल थीं। एक भारत

श्रेष्ठ भारत के नारों से गन्नौर गूंज उठा। विधायक देवेंद्र कादियान ने मशाल जलाकर

दौड़ की अगुवाई की और समापन पर प्रतिभागी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विधायक

कादियान ने युवाओं से नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल और राष्ट्रसेवा में आगे बढ़ने का

आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा ही देश की असली ताकत हैं और सरदार पटेल के एकता

व अखंडता के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। सरकार शिक्षा, खेल और

रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। रोटेरियन अमिता

मेहन्द्रू ने कहा कि रोटरी क्लब समाज में सेवा, एकता और सहयोग की भावना को मजबूत बना

रहा है। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित

रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना