पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया 37 ड्रम नकली डीजल
पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया 37 ड्रम नकली डीजल


--व्यापारी गौरव कालाबाजारी में कई बार जा चुका जेल

फर्रुखाबाद, 31 अक्टूबर (हि. स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित एक गोदाम से नकली डीजल बनाने का कारोबार पकड़ा गया है। पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने यहां से 37 ड्रम नकली डीजल बरामद किया है।

शहर कोतवाल राजीव पांडे को सूचना मिली की ठंडी सड़क स्थित एक व्यापारी नकली डीजल बनाकर बाजार में बेच रहा है। इसके बाद राजीव पांडे ने पुलिस बल के साथ ठंडी सड़क स्थित गौरव मिश्रा की दुकान पर छापा मारा । जहां उन्हें नकली डीजल से भरे 37 ड्रम मिले। पुलिस ने डीजल बरामद करके जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव को सूचना दी ।

मौके पर पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी ने डीजल को सील कर दिया है। डीएसओ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया की गौरव मिश्रा लंबे अरसे से नकली डीजल बेचने का कारोबार करता है। वह कई बार मिट्टी के तेल की कालाबाजारी में जेल भी जा चुका है। उनका कहना है कि डीजल सील कर दिया गया है और उसका नमूना लेकर परीक्षण को भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar