नवजात को न लौटाने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चुनार पुलिस द्वारा मानव तस्करी के अभियोग में गिरफ्तार आरोपी।


- मानव तस्करी मामले में चुनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मीरजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चुनार पुलिस ने शुक्रवार को मानव तस्करी से संबंधित एक संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 अक्टूबर को ज्योति सोनकर पत्नी नरेश सोनकर, निवासी सेटलमेंट एरिया परेड ग्राउंड ब्लॉक नंबर-8, ने थाना चुनार पर तहरीर दी थी कि उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपने एक माह के नवजात शिशु को आरोपित विकास पांडेय पुत्र वेंकटेश्वर पांडेय निवासी वार्ड नं.16, सद्दूपुर को देखभाल के लिए दिया था। लेकिन जब उन्होंने बच्चे को वापस मांगा, तो आरोपित ने गाली-गलौज व धमकी देते हुए बच्चे को लौटाने से इनकार कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में उप निरीक्षक अखिलेश यादव, चौकी प्रभारी चुनार कस्बा ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आरोपित विकास पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय ने जेल भेज दिया ।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा