Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 31 अक्टूबर (हि.स.)। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद में शुक्रवार काे विद्यालय के रज्जू भैया सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश पी.एन.द्विवेदी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के विषय में विद्यार्थियों को बताया कि आरटीआई एक शक्तिशाली हथियार है, जो नागरिकों को सरकारी जानकारी तक पहुंचने का अधिकार देता है।
उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कानून 2005 में लागू किया गया था और इसका उद्देश्य सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि आरटीआई के माध्यम से हम सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं, सरकारी फंड के उपयोग, सरकारी विभागों के निर्णयों और कार्यो, सरकारी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आरटीआई आवेदन दाखिल कर सकते हैं।
श्री द्विवेदी ने आगे बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र में आपको अपनी जानकारी और जिस जानकारी की आवश्यकता है उसका विवरण देना होगा। जिसके लिए आवेदन शुल्क के रूप में 10 रुपये का शुल्क देना होगा तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए यह निःशुल्क है। साथ ही इसके महत्व को बताते हुए कहा कि आरटीआई अधिनियम नागरिकों को सरकारी जानकारी तक पहुंचने का अधिकार देता है, जिससे वे अपने अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं। आरटीआई अधिनियम सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने में मदद करता है।
इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य जनार्दन प्रसाद दुबे, सोमेंद्र सिंह, सुयश सिंह, मीनाक्षी मेहरोत्रा, नीलम स्वर्णकार एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र