नए भवन में स्थानांतरित हुआ दर्शनशास्त्र विभाग, छात्र-छात्राओं में उल्लास
मौके पर मौजूद छात्र- छात्राएं


भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा शुक्रवार को औपचारिक रूप से संक्षिप्त उद्घाटन कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र विभाग को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में कुलपति ने सर्वप्रथम फीता काटकर नए विभाग में प्रवेश किया। तत्पश्चात उन्होंने सभी विभागों के कक्षाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधा विकसित करने के लिए तत्काल कुलसचिव को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को विभाग की गरिमा, विभाग की मर्यादा और अनुशासन को बनाए रखने के लिए तथा विभाग के महान विभूतियों को याद करते हुए उस परंपरा को जीवित रखने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने दर्शनशास्त्र विभाग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शिक्षकों को भी उत्प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस विभाग के छात्र-छात्रा बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने इतने दिनों तक एक जर्जर भवन में अपने पठन-पाठन को जारी रखते हुए बिना किसी आंदोलन और शिकायत के अपनी मर्यादा को बनाए रखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर