Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुख्यमंत्री बोले- “मैंने कहा था ये हत्या है, और वही साबित होगा”
गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि मशहूर गायक जुबिन गर्ग को 15 दिसंबर तक न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने शुरू से कहा था कि यह एक हत्या है और अब वही साबित होगा। जिन्होंने सोचा था कि हम न्याय नहीं दिला पाएंगे, वे एक बार फिर गलत साबित होंगे।”
सरमा ने बताया कि जुबिन गर्ग की फाइनल फॉरेंसिक और टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट सिंगापुर से प्राप्त हो चुकी है और उसे असम सीआईडी को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिपोर्ट में जांच से जुड़ी अहम जानकारियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एसआईटी को निर्देश दिया गया है कि वह 17 दिसंबर तक अदालत में चार्जशीट दाखिल करे ताकि मामले की सुनवाई शीघ्र शुरू हो सके।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश