Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के थाना अछल्दा क्षेत्र में धान कटाई को लेकर हुए विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। विवाद की जानकारी पर माैके पर पहुंचे सिपाही के ऊपर हमला कर दिया गया। इस हमले में सिपाही घायल हाे गया। पुलिस ने दाे हमलावाराें काे पकड़ते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
विधूना सीओ पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम दुहल्ला निवासी शिवम पुत्र हरिशंकर ने मंगलवार की रात अपनी धान की फसल कंबाइन हार्वेस्टर से कटवाई थी। इसी बात को लेकर उसके चचेरे भाई अभिषेक पुत्र ज्ञानचंद्र से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। शिवम ने घटना की शिकायत थाना अछल्दा में दर्ज कराई। इस मामले में बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे जांच के लिए चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही कमलेश कुमार गांव पहुंचे। सिपाही जब अभिषेक को बाइक पर बैठाने लगा, तभी उसने हाथ छुड़ाकर हमला कर दिया और ईंट उठाकर सिर पर मार दी। इसके बावजूद सिपाही कमलेश ने साहस दिखाते हुए आरोपित को पकड़ लिया।
सिपाही पर हमले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि घायल सिपाही का उपचार कराया जा रहा है। वहीं इस मामले में मुख्य आराेपित समेत दो लाेगाें काे गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार