Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शांति नगर निवासी 35 वर्षीया प्रवेश कुमारी का बुधवार को बाइक से गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका निधन हो गया।
वह कई दिनों से बीमार चल रही थी। बुधवार को उसका पति जय सिंह अपने पिता गुमान सिंह के साथ बाइक से कुठौंद कस्बे में किसी वैद्य से दवा लेने गए थे। वहां से दवा लेने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक राजमार्ग पर हदरुख कस्बे के पास पहुंची तो बाइक के पीछे बैठी महिला उछलकर गिर गई। जैसे ही वह गिरी तो उसके ससुर ने बाइक रुकवाई और तुरंत ही प्रवेश कुमारी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लेकर आए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने दारोगा हर्ष वर्धन को भेजकर शव का पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा