Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झुंझुनू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में झुंझुनू शहर के बाकरा रेलवे फाटक के पास बुधवार को एक रेल हादसे में एक अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है जब दिल्ली से सीकर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया।
हादसे के समय घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला रेलवे लाइन के समानांतर चल रही थी। तभी दिल्ली से सीकर की ओर जा रही रेलगाड़ी पास आई और अचानक महिला ने पटरी के बीचों-बीच कदम रख दिया। लोगों ने चिल्लाकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन कुछ ही सेकेंड में वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गई। महिला की उम्र करीब 65 से 70 वर्ष के बीच है। वह अकेली थी और आसपास किसी परिजन या परिचित को नहीं देखा गया। यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला स्थानीय नहीं थी बल्कि किसी अन्य इलाके से यहां आई थी।
घटना की सूचना मिलते ही झुंझुनू रेलवे पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल राजीव जानू और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को ट्रैक से हटवाया और मौके का पंचनामा तैयार किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। टीम ने घटना की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को भी दी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक रूप से यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
झुंझुनू कोतवाली थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट या अन्य वस्तु बरामद नहीं हुई है। महिला की पहचान की जा रही है। आसपास के थाना क्षेत्रों को सूचना भेज दी गई है ताकि किसी गुमशुदा महिला की रिपोर्ट से मिलान कराया जा सके। पुलिस मृतका की पहचान में जुटी है। इसके लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। साथ ही झुंझुनू और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है। महिला के पहनावे और रूप-रंग के आधार पर उसके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश