गंगा में फंसी यात्रियों से भरी नाव, एनडीआरएफ ने 20 लोगों की जान बचाई, बड़ा हादसा टला
यात्रियों को बचाते एनडीआएफ के बचावकर्मी


वाराणसी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में बुधवार को गंगा नदी में बड़ा हादसा टला गया। बारिश और बदली के बीच ललिता घाट के सामने यात्रियों से भरी एक नाव अचानक तेज धारा (भंवर) में फंस गई। जिससे नाव पर सवार लोगों में हड़कम्प मच गया। यात्रियों की चीख-पुकार और मदद की गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए सभी 20 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।

एनडीआरएफ अधिकारियों के अनुसार, ललिता घाट के सामने देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों को ले जा रही नाव अचानक गंगा की तेज लहरों में अनियंत्रित होकर भंवर में फंस गई। नाविक के प्रयासों के बावजूद नाव बीच धारा में डगमगाने लगी, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। इसी दौरान गंगा नदी में नियमित गश्त कर रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मी स्थिति को भांपते ही तत्काल अपनी नाव लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सूझ-बूझ और फूर्ती का परिचय देते हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकाल कर घाट तक पहुंचाया। जान बचने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली और एनडीआरएफ के जवानों का तहे दिल से आभार जताया।

अफसरों ने बताया कि वाराणसी के गंगा घाट और गंगा की लहरें काशी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को सदैव से आकर्षित करते रहे हैं। इन सभी आगंतुकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकार्मिक दिन–रात इन घाटों पर तैनात रहते हैं और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया कर संकटग्रस्त जीवन की सुरक्षा करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी