Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सीआईए स्टाफ जींद ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बाइक चोर से चोरीशुदा आठ बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जींद निवासी सोनू ने 19 दिसंबर 2024 को को सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकातय में बताया था कि उसकी बाइक को गांव पिंडारा के निकट से चोरी कर लिया है। पुलिस ने सोनू की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जींद निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में प्रदीप ने अलग-अलग जगहों से चोरी की गई आठ बाइकों को बरामद किया। बरामद की गई मोटरसाइकिलों को नियमानुसार कब्जे में ले पुलिस ने आरोपित सोनू को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने सोनू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि चोरीशुदा आठ बाइकों के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। चोरी, नशा, साइबर फ्रॉड या किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा