Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-याेगी आदित्यनाथ तीन जगह करेंगे रैली
पटना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। छठ महापर्व के चार दिनों के धार्मिक माहौल के बाद बुधवार से राज्य की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। पहले चरण के मतदान से पहले सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अब मैदान में उतर रहे हैं। बुधवार का दिन खास होने वाला है, क्योंकि आज बिहार की धरती पर केंद्र की मोदी सरकार के दो सबसे बड़े चेहरे गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी रैलियों के जरिए जनता का मूड भांपने उतर रहे हैं।
विपक्षी महागठबंधन भी पीछे नहीं है। राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक ही मंच पर दिखाई देंगे, जिससे चुनावी मुकाबले में सीधा एनडीए बनाम महागठबंधन का माहौल बनने लगा है। गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा दरभंगा के अलीनगर, दूसरी समस्तीपुर के रोसड़ा और तीसरी बेगूसराय में होगी। तीनों जगहों पर भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। अमित शाह रात में पटना में ही ठहरेंगे और शाम को राज्य स्तरीय नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक भी करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बुधवार को बिहार के तीन अलग-अलग जिलों में रैलियां करेंगे। उनकी पहली सभा दरभंगा के हायाघाट, दूसरी पटना जिले के बाढ़, और तीसरी छपरा में होगी। इन इलाकों में परंपरागत रूप से राजपूत मतदाताओं की संख्या अधिक है, इसलिए भाजपा इन सीटों पर अपने सामाजिक समीकरण को मजबूत करने की कोशिश में है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार के दौरे पर हैं। वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में तीन बड़ी जनसभाएं करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे सिवान के रघुनाथपुर, दूसरा 12:45 बजे भोजपुर के शाहपुर, और तीसरा 2:15 बजे बक्सर में निर्धारित है। योगी अपने खास अंदाज में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज बिहार पहुंच रहे हैं। वे भागलपुर के नाथनगर में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री के भी बिहार दौरे की चर्चा जोरों पर है, हालांकि आधिकारिक कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी