विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर रेल डीएसपी ने की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक करते रेल डीएसपी व अन्य


-ट्रेन यात्रियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

पूर्वी चंपारण,29 अक्टूबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।

बुधवार को रक्सौल स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाना कार्यालय में रेल डीएसपी राजेश कुमार की अध्यक्षता में जीआरपी, आरपीएफ और एसएसबी अधिकारियों की एक संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में रेल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव के दौरान ट्रेनों के माध्यम से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाने, संवेदनशील ट्रेनों व रेलवे परिसरों में विशेष निगरानी रखने और संदिग्ध यात्रियों की सघन जांच करने के निर्देश दिए गए।

रेल डीएसपी ने कहा कि मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे तक की निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब या अन्य प्रतिबंधित वस्तु का परिवहन न हो सके।

साथ ही ट्रेन के जरिये वोटरों को प्रभावित करने या वोटिंग के दौरान पैसे व शराब की सप्लाई जैसी गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। रेल डीएसपी राजेश कुमार ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि रक्सौल सहित सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने में रेलवे की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट रजत मिश्रा, आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार चौधरी, जीआरपी प्रभारी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने साझा रणनीति पर चर्चा की और तय किया कि स्टेशन परिसर व ट्रेनों में गश्ती दल की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा।

रेल डीएसपी ने निर्देश दिया कि स्टेशन पर आने-जाने वाले प्रत्येक यात्री की तलाशी के दौरान संवेदनशीलता और शालीनता का ध्यान रखा जाए ताकि आम यात्रियों को असुविधा न हो, किंतु संदिग्ध व्यक्तियों के प्रति कोई ढिलाई न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ट्रेनें अवैध ढुलाई का माध्यम न बनें, इसके लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को समन्वय बनाकर कार्रवाई करनी होगी। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव के दौरान रेल क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार