प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची से की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची से की बातचीत


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची से बातचीत कर उन्हें पदभार संभालने पर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-जापान के विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और सुदृढ़ करने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि बातचीत में आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग और प्रतिभा आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत-जापान के बीच मजबूत संबंध वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

उल्लेखनीय है कि ताकाइची ने 21 अक्टूबर को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया था।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा