Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीज़न 12 में तेलुगू टाइटंस ने नौ साल का इंतजार खत्म करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। मंगलवार को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टाइटंस ने पटना पाइरेट्स की आठ मैचों की विजयी लय तोड़ते हुए 46-39 से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम ने क्वालिफायर-2 में जगह पक्की की, जहां आज रात उनका मुकाबला सीज़न 10 की चैंपियन पुणेरी पलटन से होगा।
टीम की इस अहम जीत पर मुख्य कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह हमारे लिए करो या मरो वाला मैच था। मैंने सीज़न की शुरुआत में ही कहा था कि इस बार हम अपने दर्शकों को निराश नहीं करेंगे। कौन जीतेगा, यह वक्त बताएगा, लेकिन हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।” कोच हुड्डा ने विजय और भरत की जोड़ी की तुलना मशहूर फिल्म शोले के जय-वीरू से करते हुए कहा, “विजय और भरत की जोड़ी टीम के लिए अमूल्य है। विजय की कप्तानी और भरत की रेडिंग ने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।”
टीम के कप्तान विजय मलिक ने भी कोच की बातों को दोहराते हुए कहा, “हमने शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन किया है और हमारा मकसद लगातार उसी लय को बनाए रखना था। हम सिर्फ अपना खेल खेलना चाहते थे।” भावुक होते हुए कोच हुड्डा ने कहा, “तेलुगू टाइटंस नौ साल बाद प्लेऑफ में पहुंचे हैं। पहले टीमें हमें देखकर सोचती थीं कि ये मुकाबला तो आसान होगा। लेकिन इस बार खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया है कि मेरी आंखें नम हो गईं।”
हुड्डा ने आगे कहा, “पिछले सीज़न में हम बहुत कम अंतर से बाहर हुए थे, इस बार खिलाड़ियों की मेहनत रंग लाई है। मैं हर खिलाड़ी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया।” कोच ने सीनियर खिलाड़ियों विजय, भरत और शुभम की भी सराहना की, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम को संभाला। उन्होंने कहा, “हमारे पास चार युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन इन तीन सीनियरों ने टीम को संतुलन दिया है। खासकर कप्तान विजय ने हर मैच में फ्रंट से लीड किया।”
पुणेरी पलटन के खिलाफ क्वालिफायर 2 से पहले भरत ने कहा, “हम हर मैच को जीतने के इरादे से खेलते हैं। सामने कौन है, इससे फर्क नहीं पड़ता। हमारा लक्ष्य सिर्फ खिताब जीतना है और इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
तेलुगू टाइटंस अब इतिहास रचने से बस दो कदम दूर हैं और टीम का आत्मविश्वास इस बात का संकेत है कि वे इस सीज़न में किसी को भी हल्के में नहीं ले रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे