Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। खोराबीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी शोरूम में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, लकड़ी का डंडा, लोहे का पाइप और नकबजनी में प्रयुक्त औजार और बाइक बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि खोराबीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलरी शोरूम में डकैती की योजना बना रहे गणेश सोनी निवासी खोराबीसल जयपुर,करण हरिजन निवासी हरमाड़ा जयपुर,संजय उर्फ चीकू लंगडा निवासी खोराबीसल जयपुर,उत्तम राणा निवासी खोराबीसल और प्रदीप नायक निवासी खोराबीसल को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों ने नशे की लत और स्मैक खरीदने के पैसों के लिए ज्वैलरी शोरूम में डकैती की योजना बनाई थी। ताकि एक साथ ज्यादा पैसा और सोना-चांदी लूटकर मौज-मस्ती और नशा कर सकें। जिन्हे बैनाड़ रोड स्थित शनि मंदिर के पास श्मशान घाट की दीवार के पीछे डकैती की योजना बनाते पकड़ा है।
आरोपी गणेश सैनी के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, करण से एक धारदार चाकू, प्रदीप से लकड़ी का डंडा, संजय से लोहे का पाइप और उत्तम राणा से रस्सी, तौलिया, नकब, पेचकस, पलास और पिसी हुई लाल मिर्च का पाउडर बरामद किया गया। आरोपी चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुके है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश